बिमस्टेक के लिए बुलेट प्रुफ गाडी अाैर जामर भाडा में
काठमाडौं –
८ अगस्त
गृह मन्त्रालय ने जानकारी दी है कि चौथे बहुपक्षीय प्राविधिक तथा आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल खाडी के प्रयास (बिमस्टेक) सम्मेलन के लिए बुलेट प्रुफ गाडी अाैर जामर भाडा में लाया जाएगा । सुरक्षा निकाय के पास रहे साधनस्रोत काे भी प्रयोग किया जा रहा है एसके बाद भी कमी हाेने के कारण सवारी अाैर जामर भारत से लाने की तैयारी की जा रही है ।
प्रहरी के पास २ जामर अाैर ४ बुलेटप्रुफ गाडी है् । पर, नियमित रूप में सञ्चालन में नहीं रहने के कारण आपतकालीन अवस्था में समस्या पर सकती है । सम्मेलन के लिए २० जीप, प्रतिगोटा ४० लाख पडने ६५० सीसी का ७४ साइरन जडित मोटरसाइकल खरीदने का प्रस्ताव किया गया है ।
।