Mon. May 13th, 2024

बारा क्षेत्र नम्बर २ से जसपा के उपेन्द्र यादव विजयी

काठमांडू, १३ वैशाख –




प्रतिनिधि सभा उपनिर्वाचन में बारा क्षेत्र नम्बर २ से जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) अध्यक्ष उपेन्द्र यादव विजयी हुए हैं । पाँच दलीय गठबन्धन के साझा उम्मीदवार यादव ५ हजार ८१ मत के अन्तर से विजयी हुए हैं । यादव को २८ हजार ४१५ मत मिला है वहीं उनके निकटतम प्रतिस्पर्धी जनमत पार्टी के शिवचन्द्र प्रसाद कुशवाहा को २३ हजार ३३४ मत मिला है ।
नेकपा एमाले के उम्मीदवार पुरुषोत्तम पौडेल १को १० हजार २१६ मत मिला । रास्वपा के उम्मीदवार रमेश खरेल को २ हजार ८२९ तथा आमजनता पार्टी के उम्मीदवार अरुण ज्ञवाली को २ हजार ७३८ मत मिला है ।
गत मंसिर ४ के चुनाव में जनमत पार्टी के अध्यक्ष डा. सिके राउत से बहुत ज्यादा मत से पराजित जसपा अध्यक्ष यादव अन्ततः उपचुनाव से सांसद बनने में सफल हुए हैं । बारा २ से निर्वाचित रामसहाय प्रसाद यादव उपराष्ट्रपति बनने के बाद खाली हुए इस क्षेत्र में इसी बैशाख १० गते उपनिर्वाचन हुआ है । उपनिर्वाचन हुए अन्य दुई क्षेत्र से रास्वपा के उम्मीदवार विजयी हो चुके हैं । चितवन क्षेत्र नम्बर २ से रास्वपा सभापति रवि लामिछाने तथा तनहुँ क्षेत्र नम्बर १ से रास्वपा के डॉ. स्वर्णिम वाग्ले विजयी हुए हैं ।

 

 



About Author

यह भी पढें   बालमन्दिर सरकारी जगह प्रकरण अनुसन्धान में सीआईबी ने जारी की २० के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: