Sun. Apr 28th, 2024

भारतीय पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल को किया राष्ट्र को समर्पित



 

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल को राष्ट्र को समर्पित किया है। वीर शहीदों की शान और याद में बनाए गए इस मेमोरियल को कई बातें खास बनाती हैं। इंडिया गेट कॉम्पलेक्स के पास यह 40 एकड़ में फैला हुआ है। यहां की 16 दीवारों पर 25 हजार 942 शहीद सैनिकों के नाम दर्ज हैं। मुख्य संरचना को चार सर्किल में तैयार किया गया है। हर एक चक्र आर्म्ड फोर्सेज का महत्व बताता है।

अमर चक्र 15 मीटर ऊंचे स्मारक के साथ बना हुआ है। वीरता चक्र में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के छ मुख्य बैटल को दर्शाया गया है। त्याग चक्र में 25700 शहीद सैनिकों के नाम हैं। डेढ़ मीटर लंबी दीवारा पर इन्हें उकेरा गया है। रक्षा चक्र में 695 पेड़ों के जरिए सैनिकों का महत्व समझाया गया है।



About Author

यह भी पढें   डा. शिवहरि श्रेष्ठ राष्ट्रीय बीमा कम्पनी में सिईओ नियुक्त
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: