Fri. May 3rd, 2024

75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम


माला मिश्रा बिराटनगर । सीमावर्ती शहर जोगबनी के राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर पटेलनगर में स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे अमृत महोत्सव मातृ गोष्ठी का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कस्तुरी लाल जी (सहायक सेना , सशस्त्र सीमा बल बथनाहा ) , श्रीमती इन्दु कुमारी सेवानिवृत प्राचार्या +2 ली अकादमी फारबिसगंज , डा० मीरा सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ फारबिसगंज, डा ० नेहा राज स्त्री रोग विशेषज्ञ फारबिसगंज , श्री अवधेश प्रसाद श्रीवास्तव प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर फारबिसगंज , श्री सर्वेन्द्र आर्य स्वंतंत्रता संतति ,श्रीमती देवकी सिंह स्वंतंत्रता संतति , श्री रंजीत सिंह स्वंतंत्रता संतति , श्रीमती शोभा सिंह स्वंतंत्रता संतति द्वारा द्वीप प्रजज्वलन कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया ।
वंदना सभा मे सभी स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार द्वारा वंदना पश्चात आए हुए अतिथियों , माताओं एवं पत्रकार महोदय का सम्मान किया ।
कार्यक्रम को स्वागत गीत से प्रारम्भ किया गया तत्पश्चात अनेकों सांस्कृतिक एवं देश भक्ति प्रस्तुति भैया / बहन द्वारा किया गया ।
सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज के प्रधानाचार्य जी ने माँ की भूमिका के बारे मे सबों को कहानी के जरिये बताया ।
कक्षा अरुण से नवम तक के भैया / बहनों का वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण एवं कक्षा दशम की प्री -बोर्ड परीक्षा परिणाम आमंत्रित अतिथियों के द्वारा दिया गया । श्रीमती इन्दु कुमारी जी ने सभी भैया / बहन को और ज्यादा मेहनत कर और आच्छा प्रदर्शन करने को कहा ।
कक्षा दशम के भैया / बहनों का दीक्षांत समारोह भी बड़े ऊर्जा के साथ मनाया गया । उन्हे अब अगले पड़ाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया । दिनांक 26 अप्रैल से दस कक्षा का बोर्ड परीक्षा है उन्हे आगामी परीक्षा का शुभाशीष देते हुए उन्हे सम्मान स्वरूप उपहार दिया गया ।
कार्यक्रम का उद्बोधन मे श्री कस्तुरी लाल जी सेना नायक के द्वारा प्रेरक एवं देश भक्ति बातें कही गयी । उन्होने सभी मातृशक्ति को नमन किया ।
डा० मीरा सिंह , डा ० नेहा राज द्वारा सभी भैया / बहन को पढ़ लिख कर समाज और देश को बदलने की बात कही । उन्होने कहा की विद्या भारती द्वारा संचालित राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर , पटेलनगर जोगबनी समाज मे फैली कुरुतियों को दूर कर रहा है एवं समाज मे अच्छाईयों को फैला रहा है ।
इस कार्यक्रम मे जोगबनी एवं फारबिसगंज की माताएँ एवं बहने , नगर संघचालक श्री प्रदीप साह , शिक्षाविद श्री प्रकाश चंद्र विश्वास , एसएसबी जोगबनी प्रभारी व इंस्पेक्टर प्रबीन कुमार सिंह उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम की समाप्ती धन्यवाद ज्ञापन से किया गया । जोगबनी के सभी माताओं को इस कार्यक्रम के सफल बनाने पर धन्यवाद दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: