धनुषा से विद्यार्थी लेकर इलाम पहुँची बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मृत्यु

काठमांडू, ३ मंसिर – मेची राजमार्ग अन्तर्गत इलाम को रोङ गाँवपालिका में हुई बस दुर्घटना में एक की मृत्यु हो गई । धनुषा से इलाम के कन्याम घुमने निकली विद्यार्थी सवार ना६ख ८४२४ नम्बर की बस रोङ गाँवपालिका के किटानी में दुर्घटनाग्रस्त होने से धनुषाधाम नगरपालिका–९ धारापानी के १२ वर्षीय अर्पण लामा की निधन हो गया है ।
बस में ३७ लोग सवार थे । जिसमें ३६ लोगों का उद्धार कर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है ।