तनहुँ में जीप दुर्घटना २ की मृत्यु, १६ घायल

काठमांडू, फागुन ७ – तनहुँ के आँबुखैरेनी गाँवपालिका–१ गिरौनचोर स्थित भीतर सडकखण्ड में आज सुबह बारात लेकर जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई है और १६ लोग घायल है ।
बरादी–हिलेखर्क स्थित भीतर के सड़क खण्ड में बारात लेकर चल रही बा१८च ५९२१ नम्बर के बोलेरो जीप दुर्घटना होने से दो लोगों की मृत्यु हो गई है ।
मृत्य होने वाले दोनों लोगों की पहचान नहीं हो पाई है ।
अनियन्त्रित होकर जीप सड़क से करीब ५०० मीटर नीचे गिर गई । दुर्घटना में १६ लोग घायल हुए हैं । घायलों का विभिन्न अस्पताल में उपचार किया जा रहा है ।