कांग्रेस महासमिति की बैठक आज से शुरु
काठमांडू, फागुन ७ – नेपाली कांग्रेस के महासमिति की बैठक आज से शुरु हो रही है । ललितपुर के गोदावरी में आज दोपहर १ बजे पार्टी सभापति शेरबहादुर देउवा उद्घाटन करेंगे ।
महासमिति की बैठक में उपसभापति पूर्णबहादुर खड्का द्वारा नीति, महामन्त्री गगन थापा द्वारा सांगठनिक और महामन्त्री विश्वप्रकाश शर्मा द्वारा समसामयिक राजनीतिक प्रस्ताव पेश करने का कार्यक्रम है ।
प्रवक्ता डॉ. प्रकाशरण महत ने नेपाल के वर्तमान आर्थिक अवस्था, सम्भावना और भावी दिशा सम्बन्धी प्रतिवेदन और लेखा समिति संयोजक श्याम घिमिरे लेखापरीक्षण प्रतिवेदन पेश करेंगे ।
हरेक निर्वाचन क्षेत्र से एक हजार ७८०,नेपाली जनसम्पर्क समिति से ८९, भ्रातृसंस्था तथा शुभेच्छुक संस्था से ६९, महासमिति सदस्य नहीं रहने वाले प्रदेश कार्यसमिति के सभापति, जिला सभापति और भ्रातृसंघ तथा शुभेच्छुक संस्था के केन्द्रीय अध्यक्ष महासमिति बैठक में सहभागी होंगे । महासमिति की बैठक सम्पन्न करने में करीब डेढ़ करोड़ रुपया खर्च होने का अनुमान किया जा रहा है ।