लगानी सम्मेलन आज से शुरु… १५१ परियोजना होंगे प्रस्तुत
काठमांडू, वैशाख १६– तीसरा लगानी सम्मेलन में आज से शुरु हो रहा है । प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा । सम्मेलन में लगानी के लिए नौ खरब बराबर का १५१ परियोजना प्रस्तुत किया जाएगा ।
देश में प्रत्यक्ष वैदेशिक लगानी के लिए कल कारखाना, उद्योग धन्दा स्थापना आदि का आर्थिक उन्नयन के परियोजना कार्यान्वयन करने के लक्ष्य के साथ सम्मेलन का आयोजन किया गया है ।
नेपाल लगानी बोर्ड के अनुसार सम्मेलन में ५५ से ज्यादा देश के एक हजार ६ सौ लगानीकर्ता भाग लेंगे । लगानी के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले परियोजना सम्बन्धी विस्तृत विवरण सहित के २३ प्रदर्शनी कक्ष सम्मेलन स्थल में रखा गया है तथा १९ परियोजना के लिए आशयपत्र आह्वान किया गया है ।
कल सोमवार समापन होने वाले सम्मेलन का पहला दिन उद्घाटन सत्र और दो मुख्य सत्र होंगे । दूसरे दिन ११ समानान्तर सत्र सञ्चालन किया जाएगा । सम्मेलन के क्रम में लगानीकर्ता ने प्रधानमन्त्री और अर्थमन्त्री से साक्षात्कार करने की भी व्यवस्था मिलाई है । देश के आर्थिक वृद्धि के वाहक निजी क्षेत्र को सहआयोजक बनाकर सरकार ने सम्मेलन का आयोजन किया है ।