Sun. Apr 28th, 2024
३ अगस्तsiriya
सीरिया में क्लोरीन गैस के बैरल गिराये गये हैं । इह एक प्रकार का हमला है जो साराकेब में हुआ है जहां विद्रोहियों ने रुसी सेना क मालवाहक हेलीकाप्टर को मार गिराया था । इस घटना में ३० लोग प्रभावित हुए हैं ।
सराकेब में काम करने वाले डाक्टर अजीज बारी ने बीबीसी को सोमवार देर शाम शहर पर क्लोरीन गैस के २ बैरल गिराए गये हैं जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत नाक से खून आ सकता है । यहां विद्रोही दल व सरकार एक दूसरे पर ही हमले का आरोप लगा रही है ।
स्वयंसेवी बचावकर्मी कह रहे हैं कि यह क्लोरीन गैस ही है उन्हें पूरा विश्वास है । सीरियाई संकट में उत्तरी सेना के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी क्षति है । क्लोरीन औद्योगिक रसायन है व हथियार के रुप में इसका प्रयोग प्रतिबंधित है ।

Loading...
%d bloggers like this: