Sun. Apr 28th, 2024
काठमांडू, २५ दिसिम्बर |
अब काठमांडूबासी ढल के पानी से स्नान करेंगे, यह सुन कर आप को आश्चर्य लगा होगा । लेकिन यह अब आश्चर्य की बात नहीं है । योजना मुताबिक काम हो जाएगा तो दो साल के अन्दर प्रशोधित ढ़ल का पानी काठमांडूवासी को स्नान करने के लिए उपलब्ध हो सकता है । आयोजना कार्यान्वयन निर्देशनालय (पिआइडी) ने काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर के कुछ स्थानों में ढ़ल प्रशोधन केन्द्र स्थापना करने की तैयार भी कर चुका है । जिसके लिए काठमांडू में गह्येश्वरी, भक्तपु में सल्लाघारी, ललितपुर में बालकुमार और धोबीघाट का छैनाट किया गया है ।
dhal
निर्देशनालय के प्रवक्ता लीलाप्रसाद ढकाल के अनुसार उस क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रविधि का प्रयोग कर ढ़ल का पानी प्रशोधन किया जाएगा । इस आयोजना पूरा करने के लिए नेपाल सरकार से ४० प्रतिशत और एसियाली विकास बैंक तथा अन्य दातृनिकायों का ६० प्रतिशत सहयोग मिलनेवाला है । केन्द्र के अनुसार गृह्येश्वरी में निर्माण होनेवाला प्रशोधन केन्द्र डेढ साल में पूरा हो सकता है । बाँकी अन्य आयोजना ०७६ साल के पौष तक निर्माण पूरा करने का योजना केन्द्र ने बनाया है ।





About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: