Sun. Apr 28th, 2024

मंत्रीपरिषद् विस्तार : जानिए किसके हिसें में कोनसी मंत्रालय (९ मधेशी भि हुवा शामिल)


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २६ जुलाई ।
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने आज मंत्रिपरिषद का विस्तार किया है । विस्तारित मंत्रिपरिषद में नेपाली कांग्रेस से १०, नेकपा माओवादी केंद्र से ६, नेपाल लोकतांत्रिक फोरम से २ और नेकपा संयुक्त से १ प्रतिनिधि जोड़े गए हैं ।



नेपाली कांग्रेस से मोहन कुमार बस्नेत (सूचना तथा संचार), यज्ञबहादुर थापा (कानून, न्याय तथा संसदीय मामला), संजय गौतम (सिंचाई), रामकृष्ण यादव (कृषि), राजेंद्र कुमार केसी (युवा तथा खेलकूद), भीमसेन दास प्रधान (रक्षा), अंबिका बस्नेत (सहकारी तथा गरीबी), वीरबहादुर बलायर (भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात), मीन बहादुर विश्वकर्मा (वाणिज्य) और महेंद्र यादव (पेय जल तथा सापÞm सफाई) मंत्री बनाए गए हैं ।

वहीं नेकपा माओवादी केंद्र से गिरिराज मणि पोखरेल (स्वास्थ्य), टेक बहादुर बस्नेत (सामान्य प्रशासन), शिवकुमार मंडल (आपूर्ति), महेंद्र बहादुर शाही (ऊर्जा) और आशा कोइराला (महिला बालबालिका तथा समाज कल्याण), संत कुमार थारू (पशुपक्षी विकास) मंत्री बने हैं ।

इसी तरह लोकतांत्रिक फोरम से जितेंद्र देव (संस्कृति, पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन), गोपाल दहित (भूमि सुधार तथा व्यवस्था) और नेकपा संयुक्त से मिथिला चौधरी (जनसंख्या तथा वातावरण) मंत्री बनाए गए हैं । जबकि उद्योग, वन, विज्ञान और शांति तथा पुनर्निर्माण मंत्रालय की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री ने खुद ली है ।

आज ही राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने प्रधानमंत्री देउवा की उपस्थिति में नवनियुक्त मंत्रियों को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, प्रधानन्यायाधीश, सभामुख, पूर्व प्रधानमंत्री गण, उप–प्रधानमंत्री गण संवैधानिक निकायों के प्रमुख गण, सांसद गण उच्च सरकारी अधिकारी गण लगायत उपस्थित थे ।



About Author

यह भी पढें   इलाम में अभी तक ४० प्रतिशत मतदान
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: