केपी ओली और प्रचण्ड के वीच हुई मुलाकात, कइ मुदों पर हुवा विचार विर्मश
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ जनवरी ।
नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली और नेकपा माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड के बीच राष्ट्रीय सभा गठन, प्रदेश सरकार गठन और पार्टी एकता के विषय में विचार–विमर्श हुआ है ।
एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली के आवास बालकोट में हुए विचार–विमर्श में उनके बीच दोनाें पार्टियों के साझा कार्यदल द्वारा राष्ट्रीय सभा और प्रदेश सरकार गठन संबंध में पेश किए गए प्रतिवेदन और पार्टी एकता के संबंध में बातचीत हुई थी ।
अध्यक्ष ओली के प्रेस संयोजक चेतन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक उनके बीच प्रतिवेदन में सामान्य बदलाव के साथ निराकरण करने की सहमति हुई थी । पार्टी एकता के संबंध में दोनों अध्यक्षों के बीच कल फिर बातचीत होने के बाद परसों पार्टी एकता संयोजन समिति की बैठक बुलाकर इसका निराकरण किया जाएगा ।
