Tue. Apr 30th, 2024

महासंघ का आग्रहः सक्षम व्यापारी बैंक का किस्त व ब्याज चुका दें

१४ जुलाई, काठमांडू । उद्योग व्यवसायी का छाता संगठन नेपाल उद्योग बाणिज्य महासंघ(एफएनसीसीआई) ने व्यापारियों से आग्रह किया है कि व्यवसायीक कर्जा का बैकिङ किस्ता और ब्याज चुका दें ।
महासंघ ने सक्षम व्यापारियों से आग्रह किया है कि कोभिड १९ के कारण व्यापार व्यवसाय चौपट हो गया है जिसके कारण आर्थिक अवस्था बहुत कमजोर हो गई है । अतः सक्षम व्यापारी बैंक का किस्ता व ब्याज चुक्ता करें ।
महासंघ ने कहा कि जिनकी आर्थिक अवस्था अत्यन्त कमजोर है जो बैकिङ किस्ता ब्याज नहीं चला सकते हैं वो न घबराएं ।
सोमवार एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये महासंघ ने यह धारणा सार्वजनिक की है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: