Fri. May 3rd, 2024

nepalianouकाठमांडू। नेपाल के एक प्रस्तोता ने सबसे लंबा टॉक शो आयोजित कर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। आयोजकों ने रविवार को बताया कि 36 वर्षीय रबि लामिछाने ने लगातार 62 घंटे तक शो संचालित किया।



रबि पिछले दस साल से अमेरिका में रह रहे हैं। ‘लॉर्ड बुद्धा वाज बोर्न इन नेपाल’ यानी ‘भगवान बुद्ध नेपाल में पैदा हुए थे’ नाम के इस कार्यक्रम का संचालन 62 घंटे 12 मिनट तक किया गया। इससे पहले सबसे लंबे समय तक कार्यक्रम का संचालन करने का रिकॉर्ड यूक्रेन के दो लोगों के नाम था, जिन्होंने लगातार 52 घंटे तक कार्यक्रम प्रस्तुत किया था। रबि ने अपने इस कार्यक्रम में माओवादी प्रमुख पुष्प कमल दहल, नेपाल में भारतीय राजदूत जयंत प्रसात सहित सौ से अधिक अतिथियों को अपने विचार पेश करने के लिए बुलाया था। कार्यक्रम के दौरान टेलीविजन की कई प्रसिद्ध हस्तियों के साथ साथ आम जनता भी आमंत्रित थी। गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड के नियमों के अनुसार हर घंटे के प्रसारण के बाद प्रस्तोता पांच मिनट का विराम ले सकता है। यह शो अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ नेपाली भाषा में रिकॉर्ड किया गया।



About Author

यह भी पढें   ज्ञान की सर्वोच्च पराकाष्ठा मनुष्य को मनुष्यता से जोड़ना है : श्वेता दीप्ति
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: