महोत्तरी में गोली लगने से एक घायल
महोत्तरी, १ अप्रील । महोत्तरी जिला औरही नगरपालिका–६ बैरिया में गोली चलने से रोशन कोइराला घायल हो गए हैं । ३० वर्षीय कोइराला बर्दिबास नगरपालिका–१ निवासी हैं । पुलिस का कहना है कि कोइराला के ऊपर दो गोली प्रहार की गई है और गोली प्रहार करनेवाला समूह का पहचान नहीं हो पाया है ।
हात और पेट में गोली लगकर गम्भीर घायल कोइराला को उपचार के लिए बर्दिबास स्थित जनसेवा अस्पताल में भर्ती की गई है । घटना बुधबार शाम ७ः ३० बजे की है । पुलिस ने कहा है कि घटना के संबंध में अनुसंधान जारी है ।