Mon. Apr 29th, 2024

बाँके जिला में नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका ने ३३ महिला स्वयमसेविका की विदाई


नेपालगञ्ज,(बाँके) पवन जायसवालबाँके जिल्ला के नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका ने ६० वर्ष उमेर पुरा किये महिला स्वास्थ्य स्वयम सेविकाओं को सम्मान सहित श्रावण १ गते शुक्रबार को औपचारिक कार्यक्रम करके विदाई किया गया है ।
नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका में कार्यरत २ सौ १ महिला स्वास्थ्य स्वयमसेविका बिभिन्न वडा में रही जिस मध्ये में ६० वर्ष उमेर पुरा किये हुये ३३ लोगों को श्रावण १ गते शुक्रबार औपचारिक विदाई किया गया है ।
वह बिदाई कार्यक्रम में नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका के नगर प्रमुख डा. धवलशम्शेर राणा, प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत हिरालाल रेग्मी और स्वास्थ्य शाखा के प्रमुख रामवहादुर चन्द ने ६० वर्ष पुरा किये हुये महिला स्वास्थ्य स्वयमसेविकाओं ने अभी तक पुहुँचाया योगदान की कदर स्वरुप वो लोगों को सम्मान किया । ३३ महिला स्वास्थ्य स्वयम सेविकाओं को नगद ५०–५० हजार रुपैया के साथ सम्मान–पत्र प्रदान करके सम्मान किया था ।
संघीय सरकार ने महिला स्वास्थ्य स्वयमसेविकाओं को विदाई करने के लिये २० हजार रुपैया मात्र उपलब्ध कराया था । नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका ने ३० हजार रुपैया अपनी ओर से मिलाकर ५०–५० हजार रुपैया उपलब्ध कराया है ।
नेपालगञ्ज उपमहानगपालिका में औपचारिक विदाई कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य स्वयमसेविका नारायणी रुपाखेती, गीता राणा लगायत लोगों ने कहा हम लोगों ने लम्बे समय तक कितना दुःख कष्ट उठाकर भी सेवा किया लेकिन आज विदाई में हम लोगों प्रति सरकार से प्रर्याप्त सहयोग नही मिला सरकार प्रति हम लोगों की ओर सिकायत है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: