Tue. Apr 30th, 2024

बिराटनगर में तीन करोड़ के लागत से नौ दिवसीय मोरंग व्यपार संघ ट्रेड एक्सपो


माला मिश्रा बिराटनगर ! आगामी 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक बिराटनगर में तीन करोड़ का लागत से मोरंग व्यपार संघ ट्रेड एक्सपो 2022 मेला लगने जा रहा है। इसकी जानकारी पत्रकार वार्ता में संघ का उपाध्यक्ष व मेला का संयोजक विकाश बेगवानी ने देते हुए बताया कि 2018 के बाद इस वर्ष भी मोरंग व्यपार संघ के नेतृत्व में कृषि , उद्योग तथा व्यपार मेला लगेगा जिसका तैयारी शुरू कर दिया गया है । मेला में घरेलू , छोटा , बड़ा उद्योग का उत्पादित समान के अलावा कृषिजन्य का प्रदर्शनी लगाया जाएगा । इस दफा कलकत्ता से एसीडोम मंगाया जा रहा है । मेला में लगभग 281 स्टॉल रखे जाएंगे जिसमे लगभग 80 स्टॉल वातानुकूलित होगा । कूलर सुविधा बाला स्टॉल भी रहेंगे ।नेपाली उत्पादन का प्रचार प्रसार के उद्देश्य से लगाए जा रहे मेला में सभी क्षेत्र का उत्पादन को समेटा जाएगा । संयोजक बेगवानी ने बताया कि इस व्यपार मेला में लगभग तीन करोड़ नेपाली रुपीए

मेला संयोजक/ विकास बेगवानी

खर्च होंगे । मेला में खेल का आनन्द लेने के लिए जिप लाइन , रिभर्स बन्जी, जीप साइक्लिंग सुविधा भी रहेगा जो नेपाल में पहली बार किसी ट्रेड एक्सपो में रखा गया है । व्यपार संघ का अध्यक्ष नवीन रिजाल ने बताया मेला में लंदन ब्रिज ,बुर्ज खलीफा , बुर्ज अल अरब , सेंट वेसिल अंतरराष्ट्रीय संरचना का प्रदर्शनी कक्ष बनाकर सेल्फी जोन बनाया जाएगा जो युवा युवती को मेला में आकर्षित करेगा । खाद्यान्न का 60 और ऑटो मोटर्स का 25 स्टॉल रखे जाएंगे । आयोजक ने बताया कि कोभीड को लेकर 2018 के बाद लगातार मेला स्थगित हो रहा था अब स्थिति सामान्य होने पर इसका भब्य आयोजन होने जा रहा है । इससे पूर्व मोरंग व्यपार संघ कोशी महोत्सव , पूर्वांचल उद्योग व्यपार मेला ,विराट महोत्सव , विराट ट्रेड एक्सपो का भब्य आयोजन कर चुका है ।
पत्रकार वार्ता में मोरंग व्यपार संघ का अध्यक्ष नवीन रिजाल , निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश मुंदड़ा , मेला संयोजक विकाश बेगवानी , मेला का सह संयोजक
आशीष जाजू , दीपेश सुबेदी मौजूद थे ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: