Tue. Apr 30th, 2024

सीमावर्ती कप्तानगंज में नवनिर्मित माँ दुर्गा मंदिर में विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न


माला मिश्रा, बिराटनगर, नेपाल ।
चिकित्सा पेशा में मशहूर दिवंगत चिकित्सक नरपतगंज प्रखंड के मानिकपुर निवासी डा. राजेंद्र प्रसाद यादव के स्मृति में उनके पुत्र अशोक कुमार यादव ने सुनसरी के कप्तानगंज स्थित सीमा सुरक्षा बल बीओपी प्रांगण में माँ भगवती का प्रतिमा स्थापित की। ग्रामीणों ने बताया उक्त नवनिर्मित मंदिर सामाजिक कार्य मे हमेशा सक्रिय अशोक यादव ने निजी कोष से दिल्ली से प्रतिमा मंगा कर किया है । प्रतिमा स्थापित का कार्य पूरा होने के बाद मां भगवती की मूर्ति की सशस्त्र प्रहरी का पुरोहित नारायण भंडारी के मंत्रोच्चारण से विधिवत प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस दौरान आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा । मंत्रोच्चारण के बीच मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भारत नेपाल दोनो ओर के सैकड़ो लोग मौजूद थे । इस मौके पर देवानगंज गांवपालिका का मेयर बेचन प्रसाद मेहता , गां.पा का कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार भगत , डॉ निशित कुमार , डॉ राकेश कुमार , आलोक कुमार , निखिल कुमार ,ओमप्रकाश भारती , दिक्कू कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार बेखबर , फारबिसगंज निवासी सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू शांडिल्य , देवानगंज निवासी कल्याण यादव , इंजीनियर शिबुल यादव , सीएस प्रदीप यादव , इलाका प्रहरी कार्यालय देवानगंज का प्रहरी निरीक्षक बद्री दहाल ,सशस्त्र प्रहरी बल कप्तानगंज बीओपी प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामचंद्र यादव के अलावे मानिकपुर , देवानगंज , बिराटनगर , जोगबनी , फारबिसगंज के दर्जनों महिला व अन्य प्रबुद्धजन मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: