Sat. Apr 27th, 2024

पार्टी एकता के लिए माओवादी और एकीकृत समाजवादी के बीच विचार–विमर्श शुरु

काठमांडू, २३ जनवरी । नेकपा माओवादी केन्द्र और नेकपा एकीकृत समाजवादी पार्टी के बीच पार्टी एकता के लिए दोनो पार्टी के नेताओं के बीच विचार–विमर्श शुरु हो गई है । आइतबार दोनों पार्टी के कुछ नेताओं के बीच औपचारिक भेटवार्ता और विचार–विमर्श हुई है । पार्टी की ओर से पार्टी एकता के लिए इससे पहले ही एक समिति निर्माण हुई थी । समिति के पदाधिकारी बीच आइतबार औपचारिक भेटवार्ता हुई है ।
एकीकृत समाजवादी के नेता प्रकाश ज्वाला ने कहा है कि माओवादी केन्द्र की पार्टी कार्यालय पेरिसडांडा में सम्पन्न भेटवार्ता में पार्टी एकता, वर्तमान और भविष्य की राजनीतिक यात्रा, वार्ता समिति की जिम्मेवारी जैसे विषयों में बहस हुई है और वार्ता को निरन्तर कायम रखने के लिए सहमति बनी है । नेताको कहना है कि आइतबार सम्पन्न भेटवार्ता सकारात्मक है ।
भेटवार्ता में माओवादी की ओर से वार्ता समिति के संयोजक कृष्णबहादुर महरा के साथ गिरिराजमणि पोखरेल और शक्ति बस्नेत सहभागी थे । इसीतरह एकीकृत समाजवादी की ओर से वार्ता समिति संयोजक बेदुराम भुसाल के साथ प्रकाश ज्वाला और विजय पौडेल सहभागी हुई थे । आगामी बैठक माघ १० गते यानि कि कल मंगलबार फिर होने जा रहा है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: