Mon. Apr 29th, 2024



काठमांडू, १५ भादव
नेपाल आयल निगम ने पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य में एकबार फिर वृद्धि की है । पेट्रोल तथा डिजेल, मट्टीतेल में क्रमशः प्रतिलिटर ४ और ३ रुपए बढाए गए हैं । अब काठमांडू में पेट्रोल प्रति लिटर १८२ और डिजेल तथा मट्टीतेल १७० रुपया किया गया है । इसी तरह एलपी गैस के मूल्य में भी वृद्धि की गई है । साविक के खुद्रा बिक्री मूल्य में प्रति सिलिन्डर एक ही बार २३५ रुपए की वृद्धि की गई है ।
निगम के अनुसार इन्डियन आयल कर्पोरेसन से नई खरीद मूल्य आने की वजह से नेपाल में भी स्वचालित मूल्य प्रणाली अनुसार मूल्य को बढ़ाया गया है । नया मूल्य आज रात से ही लागू की जाएगी । इससे पहले सावन ३० गते पेट्रोलियम पदार्थ का मूल्य बढ़ाया गया था ।

 



About Author

यह भी पढें   फिल्मों का उद्देश्य मनोरंजन करना है, शिक्षा देना नहीं है : पूर्णेन्दू झा, फिल्म निर्देशक
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: