Sun. Apr 28th, 2024

राष्ट्रपति महामहिम राम चंद्र पौडेल जानकी मंदिर में पूजा अर्चना किए

राष्ट्रपति महामहिम राम चंद्र पौडेल जानकी मंदिर में पूजा अर्चना किए



जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। करीब 9.10वजे कड़ी सुरक्षा के बीच महामहिम राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल जानकी मंदिर पहुंचे।जानकी मंदिर के प्रवेश द्वार पर जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास बैष्णव ने माला लगाकर स्वागत किया। मंदिर के भीतर जानकी मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास बैष्णव ने माला लगाकर स्वागत किया। फिर उसे मंदिर के गर्भगृह ले गये। राष्ट्रपति सपरिवार पूजा अर्चना किए।महंत ज़ी ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किए। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सवा लाख शालिग्राम का दर्शन किए।तदुपरान्त अखण्ड कीर्तन में गये। फिर उत्तराधिकारी महंत के कक्ष में उत्तराधिकारी महंत ने जानकी मंदिर के चांदी की प्रतिमा तथा अंगबस्त्र के स्वागत किए। राष्ट्रपति के साथ उनका परिवार के सदस्य, पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा नेपाली कांग्रेस के बरिष्ट नेता विमलेन्द्र निधि,मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सरोज यादव,मधेश प्रदेश के मंत्री गण , जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के मेयर मनोज कुमार साह भी साथ में थे।जानकी मंदिर के बाद महामहिम राष्ट्रपति मधेश भवन गये। जनकपुर विमान स्थल पर मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सरोज यादव,उप प्रधानमंत्री तथा नेपाली कांग्रेस के बरिष्ट नेता विमलेन्द्र निधि, जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के मेयर मनोज कुमार साह ने बुके देकर स्वागत किए।



About Author

यह भी पढें   गृहमन्त्री विरुद्ध सर्वोच्च अदालत में पेश हुए रिट निवेदन अस्वीकार
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: