Sat. Apr 27th, 2024

हिन्दू स्वयंसेवक संघ नेपाल का सात दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न



जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। हिन्दू स्वयंसेवक संघ नेपाल जनकपुरधाम द्वारा सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग प्रशिक्षण दिव्य पथ संचालन तथा प्रदर्शन के बाद बुधवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह में मधेश प्रदेश के श्रम तथा यातायात मंत्री चंदन सिंह कुशवाहा थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हिन्दू स्वयंसेवक संघ नेपाल नेपाल के सामाजिक तथा धार्मिक कार्यों में पूरी निष्ठा के साथ तत्पर रहता है।किसी भी दैविक प्रकोप में स्वयं सेवक सदैव रहते हैं। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने बाले बच्चों को राष्ट्र के प्रति समर्पण की बात कही। इस समापन समारोह में प्राज्ञिक बिद्यार्थी परिषद नेपाल के राष्ट्रीय संगठन सचिव डा.नारायण प्रसाद ढकाल,वर्ग अधिकारी मोहन अधिकारी, पवन ठाकुर प्रदीप शर्मा, लक्ष्मण यादव,विमल साह,डा.सत्य नारायण साह , रघुनाथ महतो, संतोष साह, गोपीनाथ साह, अरविंद लोहनी,प्रभु दयाल जालान सहित कई लोगों उपस्थित थे।९गते शुरू प्राथमिक शिक्षा वर्ग कार्यक्रम में धनुषा, महोतरी, सिरहा जिला के८०बच्चे शामिल थे।

हिन्दू स्वयंसेवक संघ नेपाल



About Author

यह भी पढें   एक दिन में सोना की कीमत रु. २७०० ने गिर गई
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: