Sat. Apr 27th, 2024

भारतीय बाणिज्य महादूतावास में गरबा नृत्य का हुआ आयोजन

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज के परिसर में गुजरात का गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया। गरबा नृत्य गुजरात का नृत्य हैं यह नृत्य गुजरात में नवरात्रि के अवसर पर प्रस्तुत किया जाता है। गरबा नृत्य भक्ति पूर्ण तथा धार्मिक रूप में बर्णन किया जाता है। गरबा सामाजिक -आर्थिक, लैंगिक और धार्मिक अवरोध तोड़ कर सामाजिक समानता प्रवर्धन के लिए परिचित हैं। बोत्सवाना के कराने में 6दिसंवर को गरबा नृत्य को यूनेस्को की सूची में शामिल किया गया है। तीन नृत्य समूह ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किए।इस अवसर पर भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज के बाणिज्य महादूत देवी सहाय मीणा, वरीय बाणिज्य तरूण कुमार, बाणिज्य दूत शैलेन्द्र कुमार, बाणिज्य दूत शशि भूषण कुमार,पर्सा जिला के प्रमुख जिला अधिकारी, मधेश विश्व विद्यालय के उप कुलपति, नेपाल उद्योग बाणिज्य महासंघ मधेश का अध्यक्ष, ग्रीन कम्युनिटी सेंटर का अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार, नागरिक समाज, प्रवासी भारतीय, सरकारी तथा निजी बिद्यालयके प्रतिनिधि, विभिन्न संघ, संस्थाओं के प्रतिनिधि, बाणिज्य दूतावास के कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी गरबा नृत्य देखे तथा कलाकारों को तालियों से हौसला बढ़ाने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: