Mon. Apr 29th, 2024

पर्यटन वृद्धि के लिए” भिजिट जनकपुरधाम”2024की शुरुआत


जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । जनकपुरधाम के पर्यटन प्रवर्धन करने के उद्देश्य के लिए” भिजिट जनकपुरधाम 2024की शुरुआत की गयी है।इस हेतु बुधवार को नेपाल पत्रकार महासंघ धनुषा के सभाकक्ष में भिजिट जनकपुरधाम के संयोजक अंबू प्रसाद साह की अध्यक्षता में पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख अतिथि जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के मेयर मनोज कुमार साह थे।इस पत्रकार सम्मेलन में अंबू प्रसाद साह ने कहा कि जनकपुरधाम में नेपाल तथा भारत के अधिक से अधिक पर्यटक जनकपुरधाम आयें। इसके लिए भिजिट जनकपुरधाम 2024की शुरुआत की गयी है। उन्होंने कहा कि पर्यटक को आकर्षित करने हेतु जनकपुरधाम के होटल में छूट,ई रिक्शा के चालक का पर्यटक के साथ अच्छा व्यवहार आदि सुविधा के लिए पहल किया जाएगा। पर्यटन के बढावा हेतु अयोध्या,बनारस ,बंगलोर, दिल्ली सहित अन्य शहरों में पर्यटन विभाग तथा स्थानीय मेयर तथा मीडिया से मिलकर समन्वय स्थापित किया जाएगा।
मेयर मनोज कुमार साह ने कहा कि जनकपुरधाम में जानकी मंदिर, धनुषाधाम,राम मंदिर सहित पंद्रह दिवसीय परिक्रमा के ग्यारह ठहराव स्थल भी रामायणकालीन इतिहास से जुड़ा है। इससे लिए पर्यटक को उनके वारे में जानकारी उपलब्ध कराना होगा।इस हेतु ब्रोसर उपलब्ध होना चाहिए।मेयर मनोज कुमार साह ने कहा कि जनकपुरधाम का पहचान धार्मिक शहर के रूप में पूरे विश्व में हैं।इस लिए इसके विकास के लिए सभी को पहल करना होगा।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: