आपको विद्रोह करने का पूरा पूरा अधिकार है लेकिन सदन में नहीं –माधव सापकोटा
काठमांडू, फागुन ११ – शुक्रवार प्रतिनिधि सभा की बैठक में राप्रपा के सांसद ज्ञानेन्द्र शाही ने जब यह बात कही कि हम सदन को नहीं चलने देंगे तो इस बात पर माओवादी केन्द्र के सांसद माधव सापकोटा ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और चेतावनी देते हुए कहा है कि आपको विद्रोह करने का पूरा पूरा अधिकार है लेकिन सदन में नहीं । उन्होंने सांसदों से आग्रह किया कि वें मर्यादित बनें । शुक्रवार प्रतिनिधि सभा की बैठक में उन्होंने प्रतिपक्षी दल के सांसदों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कृपया मर्यादा का पालन करें । एक तो आप मर्यादा का पालन नहीं कर रहे हैं और दूसरे सांसदों के बोलने का अधिकार भी छिन रहे हैं । राप्रपा के सांसद ज्ञानेन्द्र शाही ने कहा कि वो सदन नहीं चलने देंगे इसके बाद ही सापकोटा आक्रोशित हुए । उन्होंने अपने आक्रोश को व्यक्त करते हुए कहा कि आप सदन नहीं चलाएं कोई बात नहीं है । क्या आप संसद को बन्द करने और अराजकता प्रदर्शन करने के लिए जनता से निर्वाचित होकर आए हैं ? ये बहुत ही गलत व्यवस्था है ।आप सदन नहीं चलने देंगे तो अपने सांसद पद से राजीनामा देकर सड़क में जाए । आपको विद्रोह करने का पूरा पूरा अधिकार है लेकिन सदन में नहीं । आप सड़क में जाइए ।