Mon. Apr 29th, 2024

जनमत ने मधेश प्रदेश के मुख्यमन्त्री पद के लिए शर्त रखी



काठमांडू, फागुन २१– देश ने एकबार फिर नया मोड़ लिया है । एक गठबंधन को तोड़ दूसरे से नाता जोड़ लिया है । और फिर सभी दल अपनी अपनी जगह तलाशने में लग गए हैं । इसमें जनमत भी पीछे नहीं है । नये सत्ता गठबन्धन में सहभागी होने के लिए जनमत पार्टी ने एक शर्त रखी है ।
नेपाली कांग्रेस नेतृत्व के गठबन्धन को छोड़कर प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने नेकपा एमाले, राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी और जनता समाजवादी पार्टी से गठबन्धन करने की सहमति के बाद ही जनमत पार्टी सचिवालय की बैठक हुई थी । बैठक में संघीय सरकार में अच्छे मन्त्रालय सहित मधेश प्रदेश के मुख्यमन्त्री पद को लेकर अड़ान रखने की बात हुई है ।
पार्टी सचिव बी पी साह ने कहा कि पिछले एक साल में मधेश में भी हमारा सही मूल्यांकन नहीं हुआ है और संघ में भी हमारा समन्वय ठीक से नहीं हो पाया’, उन्होंने कहा कि हम इस समय बातचीत करके ही कोई फैसला लेंगे । ’

 



About Author

यह भी पढें   लुंगेली को दिया गया श्रम तथा यातायात मन्त्रालय की जिम्मेदारी
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: