Sat. May 4th, 2024

अन्ननली से पत्थर निकालकर डा .रामदेव चौधरी ने रोगी की जान वचायी

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर जनकपुरधाम के ख्याति प्राप्त गैस्ट्रोलाजी डॉ.रामदेव चौधरी इन दिनों अपनी चिकित्सा से गंभीर रूप बीमार रोगी को जान बचाने में कामयाब हो रहे हैं। डॉ.साहब के इस कामयाबी की चर्चा नेपाल में जोरों पर है।चार दिन पूर्व पेट दर्द तथा खाने नपचने से जूझ रहे मरीज धनुषा जिला के मिथिला नगरपालिका वार्ड 11के 70बर्षीय कर्ण बहादुर असमाली को इंडोस्कोपी बिधि से महज 20मिनट में अन्न नली में फंसे 8एम.एम.केपत्थर को निकाल कर रोगी को जान बचाने में सफल रहे। डा.रामदेव चौधरी से परामर्श लेने से पूर्व रोगी काठमांडू सहित कई जगह इलाज करवा चुके थे। लेकिन बीमारी का सही से पता नहीं चल रहा था।वे जव डा.रामदेव चौधरी से दिखाएं तो इंडोस्कोपी के बाद अन्न नली में पत्थर फंसने का पता चला। उसके बाद वे इंडोस्कोपी के माध्यम से ही महज 20मिनट में अन्न नली से पत्थर निकाल दिए। अव रोगी को पेट दर्द से खाने नहीं पचने की समस्या से निजात पा लिया है। करीब एक माह पूर्व भी एक वालक के छाती में फंसा 8सेंटीमीटर कांटी निकालकर उनको जान बचाने में कामयाबी हासिल किए थे।डा.रामदेव चौधरी द्वारा किए गए इस कारनामे की जनकपुरधाम सहित नेपाल में हर जगह चर्चा हो रही है।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: