Tue. Apr 30th, 2024

काठमण्डू, भाद्र १०



नेपाल तरुण दल के नेताओं ने विधिसम्मत महाधिवेशन करने का माग किया है ।

शुक्रबार रिपार्टर्स क्लव में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर दल के नेताओं ने तरुणदल के महाधिवेशन में सभी भाग ले सकें इस प्रकार के बातावरण बनाने को नेतृत्व से आग्रह की ।

कार्यक्रम में बोलते हुए नेता रमेश खरेल ने चार बार भी मिति तय करने के पश्चात भी अधिवेशन नहीं हो पाना दुःखद है बताया । नेता खरेल ने नेतृत्व संगठन कब्जा करने तथा भागबण्डा मिलाने में लगी ह,ै आरोप लगाया ।

नेता खरेल ने कहा बाँके, रुकुम धादिगं लगायत के जिला में चल रहें विवाद को मिलाकर ही अधिवेशन करना पडेगा अन्यथा हमलोग भाग नहीं लेगें ।

दल के नेताओं ने कहा भागबण्डा के आधार में महाधिवेशन किया तो हमलोगों को स्विकार नहीं ।

दल के नेता नारायणप्रसाद भट्टराई ने २६ जिला के हाधिवेशन रुके हुए वर्तमान स्थिति में महाधिवेशन होने में संदेह होने की बात की । उन्हों ने नेतृत्व एकलौटी ढंग से सदस्यता बाट रहीं है कहते हुए कहा इस के विरुद्ध हम लडेगें ।

पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए नेताओं ने तरुण दल की विधान को आत्मसात करें तो समय में महाधिवेशन किया जा सकता है बताते हुए तीन दिन के भीतर अपने मागों को संबोधन करने को भी नेतृत्व से आग्रह की ।



About Author

यह भी पढें   जसपा के कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्रेष्ठ को दिया गया
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: