Sun. Apr 28th, 2024

काठमांडू, भाद्र २२



नेकपा एमाले के नेता शंकर पोखरेल विरुद्ध संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के युवा संगठन पुलिस में जाहेरी देने जा रही है । पार्टी ने बताया मंगलबार विवादास्पद ट्वीट किए पोखरेल के विरुद्ध विद्युतिय कारोबार ऐन अन्र्तगत मुद्दा दर्ता करेगें ।

pokhrel

समाजवादी युवा फोरम के उप महासचिव दुर्गा सुवेदी के नेतृत्व में संगठन ने महानगरीय प्रहरी परिसर टेकु में आज जाहेरी दर्ता करने वाली है । खबर के अनुसार पुलिस ने मुद्दा दर्ता करने से इंकार कर दिया है | अब अदालत जायेगे मुद्दा दर्ता करने |

नेता पोखरेल ने मधेसी मोर्चा ने आश्विन ३ गते को काला दिन के रुप में मनाने का निर्णय करने के उपर व्यगं करते हुए समाजिक संजाल ट्वटिर में ट्वीट किया था । पोखरेल द्वारा किए गए उक्त ट्वीट की वजह से मधेसी जनता के भावना को ठेंस पहुँची है कहते हुए उनका व्यापक आलोचना की जा रही है । उनके ट्विट को लेकर तराई में जगह जगह पर उनका पुतला जलाया जा रहा है | अज ही जनकपुर न वीरगंज तथा तराई के अन्य श्र में उनका पतला जलाया गया |

बहराल नेता पोखरेल ने कहा है मधेसी जनता के भावना को ठेंस पहुँचाने का मेरा कोइ उद्देश्य नहीं था लेकिन मेरे ट्वीट को गलत रुप में अर्थाया गया है कहते हुए स्पष्टिकरण दिया है ।

यद्यपि आलोचना के बाद पोखरेल ने अपना ट्वीट हटा लिया है ।



About Author

यह भी पढें   आज से कक्षा १२ की परीक्षा, तीन लाख ९० हजार परीक्षार्थी सहभागी
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: