Sun. Apr 28th, 2024

लमजुंग, दिसंबर २४ ।
महाविनाशकारी भूकंप के दो वर्षों के बाद पुनर्निर्माण प्राधिकरण और तथ्यांक विभाग की संयुक्त टीमें लमजुंग आई हैं ।
प्राधिकरण और तथ्यांक विभाग ने संयुक्त रूप से दिसंबर २३ को लमजुंग के सदरमुकाम बेंशीशहर में आयोजित प्रेस कांफ्रेन्स के जरिये भूकंप प्रभावितों को सर्वे करने की जानकारी दी । अवसर पर प्राधिकरण के कार्यकारी सदस्य डॉ. चन्द्रबहादुर श्रेष्ठ ने कहा कि भूकंप पीड़ितों में केन्द्रित होकर ‘भेरीफिकेशन मॉडल’ द्वारा सर्वे किया जाएगा । और संकलित तथ्यों को तथ्यांक विभाग एवं पुनर्निर्माण प्राधिकरण में भेजने की व्यवस्था की जाएगी ।

earthqueak-810
बताया जाता है कि लमजुंग में तथ्य संकलन हेतु तथ्य संकलन व्यवस्थापन कार्यालय की स्थापना भी की गयी है । और इस कार्य के लिए ६१ इंजिनियर एवं अन्य कर्मचारी भी परिचालित किये जा चुके हैं । लमजुंग में भूकंप से २४७६८ घरों में क्षत्ति हुई है । फिलहाल अधिकांश भूकंप पीड़ित टूटे–फूटे घरों में ही येनकेन प्रकारेण रह रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: