Tue. Apr 30th, 2024

काठमाडौं–२७ अगस्त



सरकार ने  महिला सशक्तिकरण के लिए   ‘आर्थिक स्वावलम्बन कार्यक्रम’ संचालन शुरु करने की तैयारी की है ।

महिला, बालबालिका तथा समाज कल्याणमन्त्री आशा कोइराला ने ‘आर्थिक स्वावलम्बन कार्यक्रम’  के द्वारा  महिलाअाें काे सशक्तिकरण  करने की तैयारी की है ।  रविवार काठमाडौं में  आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में बाेलते हुए  उन्हाेंने कहा कि  जेष्ठ नागरिकाें का सम्मान  राज्य का  दायित्व है ।
मन्त्री कोइराला ने महिला स्मगलिंग अपराधजन्य गतिविधि काे नियन्त्रण करने के लिए स्थानीय तह में प्रभावकारी समूह बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहने की बात कही ।  उन्हाेंने कहा कि महिला हिंसा बलात्कार अादि समस्या उनके कार्य क्षेत्र में सबसे उपर है ।

मन्त्री कोइराला ने गरीबले अाैर असहाय बालबालिकाअाें के  संरक्षण के लिए प्रतिवद्धता व्यक्त किया ।



About Author

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 सोमवार शुभसंवत् 2081
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: