Sun. Apr 28th, 2024

कर्मचारीयों के पेंशन योगदान पर अधारित होगाः अर्थमन्त्री युवराज खतिवडा


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ५ डिसेम्बर ।
अर्थमंत्री डॉ. युवराज खतिवड़ा ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के पेंशन को योगदान पर आधारित बनाने की योजना को आगे बढ़ाया है । उनके मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है ताकि पेंशन के भार का बजट पर पड़ने वाले असर को कम किया जा सके ।



प्रतिनिधि सभा की अर्थसमिति की बैठक के दौरान अर्थमंत्री डॉ. खतिवड़ा ने कहा कि पेंशन की सुनिश्चितता के लिए पेंशन कोष की स्थापना की जा रही है । उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब भर्ती होने वाले कर्मचारियों के वेतन से ६ प्रतिशत रकम काटी जाएगी और उतनी ही रकम सरकार की ओर से जोड़कर कोष में जमा की जाएगी ।



About Author

यह भी पढें   इलाम और बझाङ में आज मतदान
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: