Sun. Apr 28th, 2024

प्रारम्भीक अनुमानः दो हजार घर क्षतिग्रस्त

काठमांडू, ४ अप्रिल । प्रारम्भीक अनुमान है कि गत आइतबार बारा–पर्सा जिला में आई आंधी–तूफान में लगभग दो हजार घर क्षतिग्रस्त हुई है । पूर्ण क्षति का विवरण अभी भी बांकी है । आज प्रकाशित गोरखापत्र दैनिक के अनुसार दो हजार घर इस तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जो बसने के लिए लायक नहीं है ।
जिला प्रशासन कार्यालय बारा द्वारा तैयार की गई और गृहमन्त्रालय में पेश प्रारम्भीक विवरण अनुसार बारा जिला में आंधी–तूफान के कारण १ हजार ८९५ घरों में क्षति पहुँची है । इसीतरह ९५५ घरों में आंशिक रुप में क्षति हुई है । तूफान के कारण ३ इट्टा उद्योग और १ स्वास्थ्य चौकी में भी क्षति पहुँची है । पर्सा जिला में ४३७ घर में क्षति पहुँची है ।
आंधी–तूफान में सबसे ज्यादा क्षति बारा जिला परवानीपुर वडा नं. ४ स्थित चैनपुर, शिवपुर, रामटोल, बिर्ताटोल में है । यहां स्थित ५४८ घरों में से ३ सौ घर पूर्ण रुप में क्षतिग्रस्त है । इसीतरह सुवर्ण गांवपालिका वार्ड नं. १, ४, ५ ८ में भी ४३४ घरों में क्षति पहुँची है ।



यह भी पढें   विश्वभर मुद्रास्फीति सुधारउन्मुख है, नेपाल की अर्थतन्त्र में भी सकारात्मक परिवर्तन अपेक्षित हैः गभर्नर अधिकारी



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: