Wed. May 1st, 2024

राष्ट्रीय ललितकला प्रदर्शनी काठमांडू में शुरु



काठमांडू, १६ मई । ९वें राष्ट्रीय ललितकला प्रदर्शनी काठमांडू (बबरमहल स्थित आर्ट काउन्सिल) में शुरु हुआ है । उप्रधानमन्त्री तथा रक्षा मन्त्री ईश्वर पोखरेल ने विहीबार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया । कार्यक्रम उद्घाटन करते हुए रक्षा मन्त्री पोखरेल ने कहा कि ‘समृद्ध नेपाल, सुखी नेपाली’ नारा को सार्थकता प्रदान करने के लिए कला ओर साहित्य का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है । रक्षा मन्त्री पोखरेल ने कहा– ‘कला, भाषा और साहित्य की माध्यम से नेपाल को समृद्ध बनाने के लिए नेपाल ललितकला प्रज्ञा प्रतिष्ठान की योगदान विशेष है ।’
कार्यक्रम में कलाकार द्वय चिनीकाजी ताम्राकार और रतनकुमार राई को ‘अरनिको राष्ट्रीय ललितकला सम्मान’ भी प्रदान किया गया । कलाकार द्वय तामा्रकार और राई को नगद १ लाख सहित उपप्रधानमन्त्री पोखरेल ने उक्त सम्मान प्रदान किया है । उक्त प्रदर्शनी आगामी २० दिन तक चलनेवाला है । प्रदर्शन में करीब ५ सौ चित्र मुर्ति और हस्तकला समावेश है ।



About Author

यह भी पढें   मेहमान (कहानी) : मौसमी सिंह (तिवारी)
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: