Tue. Apr 30th, 2024

विराटनगर में 23 तोला सोना के साथ एक कैरियर गिरप्तार


माला मिश्रित बिराटनगर । बिराटनगर वार्ड 17 के दरहिया बस्ती  में सशस्त्र पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 23 तोला सोना  के एक बिस्किट के साथ एक व्यक्ति को गिरप्तार किया । जब्त सोना की कीमत 23 लाख रुपिए बताया गया है । उक्त कारवाई सशस्त्र पुलिस इंस्पेक्टर हरि शाही के नेतृत्व मे किया गया है । गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान  बिराटनगर वार्ड 13 निवासी श्यामल सेन गुप्ता  के रूप मे हुई है । जानकारी के मुताबिक उक्त सोने की बिस्किट को एक दुध के डिब्बे मे बंद कर नेपाल के दरहिया बस्ती के रास्ते भारतीय क्षेत्र भेजा जाना था । इस बीच  बिराटनगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर उक्त गिरफ्तार व्यक्ति को रोक  कर जांच किया इस दौरान  दुध के डब्बा मे रखे  सोने की एक बिस्किट बरामद हुईं  । बताया गया है कि गिरप्तार युवक कैरियर के रूप में काम करता था । सोना पहुचाने बापत 8 हजार मिलता था ।सशस्त्र सीमा बल का एसपी तीर्थ गौतम ने इसकी पुष्टि करते हुए पत्रकारों को बताया कि गिरप्तार युवक के पास से 5000 रुपिए नगद , साईकल व मोबाइल जब्त किया है । सोना सहित युवक को कानूनी करवाई करते हुएबिराटनगर भंसार कार्यालय को सौंपने की बात कही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: