Fri. May 17th, 2024

विवेकशील साझा ने सरकार को दिया ६ सूत्रीय सुझाव और कहा– गैर–जिम्मेवारपूर्ण अभिव्यक्ति से समस्या समाधान होनेवाला नहीं है

काठमांडू, १ मई । विवेकशील साझा पार्टी ने सरकार के लिए ६ सूत्रीय सुझाव पेश किया है । ‘कोरोना संक्रमितों के लिए अस्पताल में बेड नहीं है’ कहकर सरकार की ओर से सार्वजनिक अभिव्यक्ति को विरोध करते हुए विवेकशील साझा ने शनिबार एक विज्ञप्ति जारी की है ।
जारी विज्ञपित में कहा गया है कि कोरोना वायरस (कोभीड–१९) से सिर्जित हर जटिल परिस्थितियों का सामना करने के लिए राज्य की ओर से हर संभव प्रयास होना चाहिए । पार्टी प्रवक्ता शरदराज पाठक द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार की ओर से गैर जिम्मेवार अभिव्यक्ति सार्वजनिक होना गम्भीर विषय है, जो स्वीकार्य नहीं हो सकता ।
कोरोना संक्रमण नियन्त्रण के लिए ६ सूत्रीय सुझाव भी पार्टी ने पेश किया है । सुझाव में कहा है कि कोरोना नियन्त्रण के लिए काठमांडू उपत्यका के साथ–साथ उपत्यका बाहर रहे सम्पूर्ण निजी अस्पताल और जनशक्ति को प्रयोग किया जा सकता है । इसीतरह सेना और पुलिस की सहयोग से सभी प्रभावित क्षेत्र में अस्थायी उपचार केन्द्र, सेवा–निवृत्त सेना, पुलिस और चिकित्सकों को स्वयम्सेवी के रुप में परिचालन, मित्र राष्ट्र (विशेषतः चीन) से विपद् व्यवस्थापन, अक्सिजन, भेन्टिलेटर सहित की सहयोग के लिए अपील, कोभीड–१९ विरुद्ध की भैक्सिन सुविधा पुनः संचालन, श्रमिक एवं दैनिक मजदूरी करनेवाले विपन्न समूह को खाद्यान्न की सुविधा जैसे मांग सुझाव पत्र में समेटा गया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: