Sun. Apr 28th, 2024

विप्लव नेतृत्व का नेकपा पार्टी विभाजित, हेमन्त और धर्मेन्द्र नयां पार्टी घोषणा की तैयारी में

धर्मेन्द्र बास्तोला, फाईल तस्वीर

काठमांडू, २७ अप्रील । नेत्रविक्रम चन्द विप्लव के नेतृत्व में रहे नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी विभाजित हो गई है । पार्टी नीति विपरित गतिविधि करने के आरोप में विप्लव सचिवालय ने पार्टी नेता हेमन्तप्रकाश ओली और धर्मेन्द्र बास्तोला को पार्टी से निष्काशन करने के कारण पार्टी औपचारिक रुप में विभाजन की ओर चला गया । आज सुबह कपिलवस्तु जिला स्थित शिवगढी में सम्पन्न विप्लव पक्षीय नेताओं ने ओली और बास्तोला को कारवाही करने का निर्णय लिया था ।
विप्लव द्वारा बुधबार जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि हेमन्तप्रकाश और धर्मेन्द्र के कारण पार्टी के भीतर अराजकतावादी, अवसरवादी और विचलनवादी गतिविधि हो रही थी, सुधरने के लिए उन लोगों को चेतावनी भी दी गई थी । बताया गया है कि उन लोगों की चरित्र में सुधार ना होने के कारण पार्टी की ओर से कारवाही करनी पड़ी है ।
प्राप्त सूचना अनुसार इधर हेमन्त और धर्मेन्द्र मिल कर नयां पार्टी खोलने जा रहे हैं । कारवाही संबंधी सूचना प्राप्त होते ही हेमन्त और धर्मेन्द्र पक्षीय नेताओं की भेला ललितपुर में सम्पन्न हुआ है । बैठक ने अलग ही पार्टी बनाकर अगो बढ़ने का निर्णय लिया है । हेमन्त और धमेन्द्र पक्षधर का कहना है कि वे लोग पार्टी केन्द्रीय समिति में बहुमत में है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: