Sat. Nov 2nd, 2024

सीमावर्ती शहर जोगबनी में आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम



माला मिश्रा/ जोगबनी , अररिया ।
आजादी अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जोगबनी शहर में एसएसबी व शिक्षण संस्थानों के द्वारा हर घर तिरंगा रैली निकाल आमलोगों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने का सिलसिला लगतार जारी है । इस क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 75 मीटर लंबा झंडा यात्रा लोगो को आकर्षित किया । इस मौके पर राधा कृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर , विकास भारती कोचिंग सेंटर के द्वारा आकर्षक झांकी व पैदल मार्च निकाला गया । जोगबनी व्यपार संघ 75 एसकुआइर फिट का झंडा फहराया । इसके अलावा पैदल मार्च हाई स्कूल जाकर पुनः बोर्डर लौटा । पैदल मार्च मे बड़ी संख्या में एसएसबी व महिलाएं भी उत्साह के साथ शामिल हुई । गाजा बजा के साथ निकला पैदल मार्च में जोगबनी बाजार व्यपारी बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
जोगबनी व्यपार संघ का कमल तापड़िया , मुसर्रफ हयात , मंटू भगत , भीम राय , राजेश केडिया ,झुग्गु अग्रवाल , रूपेश भगत , योगेश तापड़िया , मोहम्मद असलम , मोहम्मद परवेज सहित अन्य व्यापारी सक्रिय दिखे । आयोजक का उत्साह के लिए
एसएसबी जोगबनी प्रभारी आर एस चौहान , जोगबनी थानाध्यक्ष अफताब आलम , रेल थानाध्यक्ष राम बच्चन सिंह के अलावा अतिथि के रूप में विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी , जोगबनी के निवर्तमान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू राय , जोगबनी नप के पूर्व चैयरमेन भोला शंकर तिवारी , जोगबनी नप के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि अनवर राज , प्रधानाचार्य मनोज झा , प्रकाश चंद्र विश्वास , मनोज साह , राजनंदन यादव , अरबिंद साह , कुंदन पौद्दार , पवन सिंह ,दिवाकर दुवे , दिलीप साह , गणेश साहा, भानु प्रकाश राय , कुंदन भगत , मदन गुप्ता , रामा साह , परशुराम कयाल व विभिन्न राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: