Tue. Apr 30th, 2024

२८ लाख ५६ हजार भारतीय रुपये के साथ वीरगंज से ३ व्यक्ति गिरफ्तार

फाईल तस्वीर

वीरगंज, ११ अक्टूबर । २८ लाख ५६ हजार भारतीय रुपये के साथ ३ व्यक्ति को पर्सा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के प्रवक्ता तथा पुलिस नायब उपरीक्षक दीपक गिरि के अनुसार नुवाकोट स्थायी निवासी ४५ वर्षीया अनिता तामाङ, ४४ वर्षीया सरिता अग्रवाल और धादिङ स्थायी निवासी ३० वर्षीया मञ्जु तामाङ को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस का कहना है कि वे लोग रुपये के साथ वीरगंज–रक्सौल नाका होते हुए नेपाल आ रहे थे । वडा पुलिस कार्यालय बिर्ता और पुलिस कार्यालय इनर्वा से परिचालित टोली ने उन लागोंको वीरगंज–१६ स्थित रजतजयन्ती चौक से रुपये के साथ अपने नियन्त्रण में लिया है । आवश्यक अनुसंधान और कारवाही के लिए उन लोगों को रकम के साथ राजश्व अनुसंधान कार्यालय पथलैया (बारा) को सौप दिया गया है ।
प्रारम्भीक अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों ने कहा है कि भारत मुम्बई में उन लोगों की होटल था, वही होटल बेचकर लाया गया पैसा है । लेकिन नेपाल में ५०० और २००० दर की भारतीय नोट प्रतिबंध है । उन लोगों के पास यही प्रतिबंधित नोट है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: