Sun. Apr 28th, 2024

सिरहा और महोत्तरी में मतदाताओं को नगद वितरण करनेवाले गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

जनकपुरधाम, १८ नवम्बर । मौन अवधि में मतदाताओं को नगद वितरण करनेवाले कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । मधेश प्रदेश पुलिस मुख्यालय जनकपुरधाम के अनुसार सिरहा और महोत्तरी जिला के कुछ क्षेत्र में मतदाताओं को नगद वितरण किया गया है । नगद वितरण संबंधी सूचना प्राप्त होने के बाद परिचालित पुलिस ने राजनीतिक दलों के कुछ कार्यकर्ताओं को नगद रकम के साथ गिरफ्तार किया है ।
पुलिस ने कहा है कि सिरहा जिला स्थित मिर्चैया से २ लाख ४७ हजार ८२० रुपये नगद के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तरा किया गया है । इसीतरह महोत्तरी जिला गौशला नगरपालिका से १ लाख ५३ हजार और बर्दिवास से नगरपालिका से १ लाख ५४ हजार नगद के साथ कुछ कार्यकर्ताओं को नियन्त्रण में लिया गया है । बताया गया है कि वे लोग मतदाताओं से रुपये देकर अपने उम्मीदवार के पक्ष में भोट देने के लिए आग्रह कर रहे थे ।
स्मरणीय है, कल शुक्रबार ही बर्दिबास से नक्कली मतपत्र के साथ एक भारतीय गाड़ी नियन्त्रण में लिया गया था । मधेश पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि चुनाव में होनेवाला संभावित अवैध गतिविधि को मध्यनजर करते हुए सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट की गई है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: