Sun. Apr 28th, 2024

उप चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टी पंजीकरण के लिए निर्वाचन आयोग ने किया अनुरोध

काठमांडू, २१ मार्च । रिक्त ३ प्रतिनिधिसभा सदस्य पद के लिए वैशाख १० गते उप–चुनाव होने जा रहा है । उपचुनाव में सहभागिता के लिए निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक पार्टियों को पार्टी पंजीकरण के लिए अनुरोध किया है । एक सूचना जारी करते हुए आयोग ने तनहूँ–१ और बारा–२ में वैशाख १० गते होनेवाला उपचुनाव में सहभागिता के लिए दल पंजीकरण के लिए आग्रह किया है । सूचना अनुसार चैत्र ८ गते से चैत्र १२ गते तक राजनीतिक पार्टी पंजीकरण करना होगा । चितवन– २ के लिए इससे पहले ही राजनीतिक दलों का पंजीकरण हो चुकी है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: