Sun. Apr 28th, 2024

मैं नेपाल में ही रहना चाहता हूँ – प्रशिक्षक अल्बर्टो एनेस



काठमांडू, ६ मंसिर – नेपाली राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक भिनचेन्जो अल्बर्टो एनेस ने कहा कि मैं नेपाल के प्रशिक्षक के रुप में अभी और रहना चाहता हूँ ।
फिफा विश्वकप चयन के अन्तर्गत मंगलवार को यमन के साथ हुए खेल के बाद एनेस ने यह बात कही । अखिल नेपाल फुटबॉल संघ एन्फा ने गत फागुन में इटालियन प्रशिक्षक एनेस को एक वर्ष के लिए मुख्य प्रशिक्षक नियुक्त किया था । उनके कार्यकाल अब आने वाले फागुन में समाप्त हो जाइगा । लेकिन अब नेपाल इस बीच में कोई बहुत बड़ा खेल नहीं खेलने वाला है ।
विश्वकप चयन का अब अगर कोई खेल होगा तो वो चैत में ही होगा । चैत में नेपाल बहराइन के साथ खेलेगा ।
उन्होंने कहा कि ‘मैं यहाँ रहना चाहता हूँ क्योंकि मुझे नेपाली जनता अच्छी लगती है । वें बहुत दयालु होते हैं ।’ एनेस ने नेपाली टीम के प्रशिक्षक में निरन्तरता देने के बारे में जो सवाल किए गए थे उसके जबाब में ये बातें कही ।
एनेस के प्रशिक्षण में नेपाल ने विश्वकप चयन के लिए चार खेल खेला है । लाओस विरुद्ध के प्रारम्भिक चयन में एक में जीत, एक में बराबरी में रही । लेकिन पिछले दो खेल नेपाल पराजित हुआ । यमन से पहले सँग नेपाल युएई से भी ४–० से पराजित हुआ था ।



About Author

यह भी पढें   क्या संभव है बंद उद्योगों का फिर से संचालन ? डॉ. श्वेता दीप्ति
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: