Tue. Apr 30th, 2024

बाइडबडीमा अनियमितता में ओली, प्रचण्ड और देउवा की संलग्नताः लोहनी

काठमांडू, १८ जनवरी । पूर्व अर्थमन्त्री एवं एकीकृत राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी (राष्ट्रवादी) के अध्यक्ष डा. प्रकाशचन्द्र लोहनी ने दावा किया है कि बाइडबडी विमान खरिद–विक्री में जो अनियमितता हुई है, उसमें नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के अध्यक्ष द्वय पुष्पकमल दाहाल तथा प्रधानमन्त्री भी रहे केपीशर्मा ओली और प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा सहभागी हैं । शनिबार काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्हों ने इस तरह का दावा किया है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए अध्यक्ष लोहनी ने कहा– ‘बाइडबडी काण्ड दो पूर्व प्रधानमन्त्री और वर्तमान प्रधानमन्त्री की कार्यकाल और सहमति में हुई है । इसमें कौन दोषी है, इस प्रश्न को गौण रखकर जो कोई भी दोषी हो, उस को कारवाही होनी चाहिए । अध्यक्ष लोहनी को कहना है कि बाइडबडी प्रकरण में जो दोषी है, उसको पत्ता लगाने के लिए भी पर्यटन मन्त्री रवीन्द्र अधिकारी को तत्काल अपनी पद से इस्तिफा देनी होगी । उन्होंने कहा कि मन्त्री अधिकारी ने संसद् को झूट बोला है, संसद् में झूट बोलना ‘अब्स्ट्रक्सन ऑफ जष्टिस’ है ।’



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: