Wed. May 22nd, 2024

सत्तापक्ष का जनकपुरधाम में शक्ति प्रदर्शन


जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । स्थानीय तह के चुनाव को लेकर जनकपुरधाम में चुनावी हलचल तेज हो गया है। शनिवार को जनकपुरधाम के तिरहुतिया गाछी सत्ता गठवंधन पांच दल का चुनावी आम सभा का आयोजन किया गया है। इस चुनावी सभा को नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष तथा प्रधानमंत्री शेरवहादुर देउवा, नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड, जसपा के अध्यक्ष तथा पूर्व उप प्रधानमंत्री उपेन्द्र यादव सहित गठवंधन के अन्य शीर्षस्थ नेता अव से कुछ देर वाद संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ा किया गया है। तिरहुतिया गाछी में प्रवेश करने बाले लोगो को मेटल डिडक्टर होकर गुजरना पड़ रहा है। सत्ता पक्ष केमेयर उम्मीदवार लाल किशोर साह हैंवही उप मेयर के उम्मीदवार किशोरी साह नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार है। वार्ड अध्यक्ष तथा वार्ड सदस्य में सत्ता पक्ष का गठवंधन नही है। सत्ताधारी पक्ष के मेयर के उम्मीदवार लाल किशोर साह क्या सत्ता पक्ष के पांच दलीय शीर्षस्थ नेता के आने क्या लाल किशोर अपनी सीट बचा पायेंगे। दुसरी नेपाली कांग्रेस से मेयर के प्रवल दावेदार मनोज साह टिकट नहीं देने से वे बागी वनकर चुनाव लड़ रहे हैं। कुछेक नेपाली कांग्रेस के नेता तथा कार्यकर्ताओं को छोड़कर सभी मनोज साह के पक्ष में गोलवंद है। क्या देउवा के संवोधन से नेपाली कांग्रेस के कार्यकर्ता तथा नेता जसपा के उम्मीदवार लाल किशोर को मदद करेंगे। यह यक्ष प्रश्न है? प्रधानमंत्री दमौली से हेलीकॉप्टर से जनकपुरधाम से पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: